ई वी समुदाय इस बात से भौचक्का है की निजी इलेक्ट्रिक कारों को इस योजना से बाहर रखा गया है, ऐसे और भी बैटरी निर्माण से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण प्रश्न हैं जिनके उत्तर दिए जाने की आवश्यकता है यहाँ तक की जिनके उत्तर पूर्व में दिए गए है उनके भी।
प्लग इन इंडिया चिंतन के इस एपिसोड में, हम फ़ेम २ योजना एवं भारत में स्थानीय बैटरी पैक, घटकों और सेल निर्माण
की बात करेंगे